सीरिया में हुए हैं युद्ध अपराध: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार मामलों की प्रमुख नवी पिल्लै ने कहा है कि इस बात के पक्के सुबूत हैं कि सीरिया में 2011 से जारी संकट के दौरान युद्ध अपराधों को अंजाम दिया गया है।


टीवी शिया आई. आर. आई. बी. से प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को मानवाधिकार आयुक्त पिल्लै ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र कमीशन की जाँच में इस बात के बहुत अधिक सुबूत मिले हैं कि सीरिया में बहुत ही गंभीर अपराध, युद्ध अपराध और मानवता के विरुद्ध अपराधों को अंजाम दिया गया।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ सीरिया में जारी संकट में अब तक एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा, कि दोनों पक्षों की ओर से जिस स्तर पर क़ानून का उल्लंघन किया गया है वह अविश्वसनीय है।

इससे पहले भी राष्ट्र संघ की जाँच में यह कहा गया था कि प्राप्त सुबूतों के अनुसार, सशस्त्र विद्रोहियों ने सीरिया में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है।

यद्यपि यह पहली बार है कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त के कार्यालय की ओर लगाए गए आरोपों में राष्ट्रपति बशार असद की सरकार का नाम भी लिया गया है।

सीरिया के उप विदेश मंत्री फ़ैसल मिक़दाद ने पिल्लै के बयान को निराधार बताते हुए पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि नवी पिल्लै का बयान एकदम बकवास है

नई टिप्पणी जोड़ें