इराक़ में आतंकी हमले में 35 लोग मारे गए और घायल हुए

पूर्वी इराक़ में आतंकवादी हमलों में 35 लोग हताहत व घायल हुए हैं।


समाचार एजेंसी रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी पुलिस ने बताया कि रविवार को पूर्वी इराक़ के दियाला प्रांत के बाक़ूबा शहर में आतंकवादी हमले में कम से कम 10 व्यक्ति हताहत और 25 अन्य घायल हुए।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सुबह अज्ञात सशस्त्र लोगों ने पश्चिमी इराक़ के अलअंबार प्रांत के फ़ल्लूजा शहर के लोगों के प्रदर्शनों के संयोजक शैख़ ख़ालिद अलजमीली और उनके एक अंगरक्षक को गोली मार दी।

रविवार को ही आतंकवादियों ने इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े अद्दौरा में 2 महिलाओं और 2 बच्चों की हत्या कर दी।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात सशस्त्र लोगों ने इराक़ी गृह मंत्रालय के एक कर्मचारी और एक व्यापारी को बग़दाद में गोली मार दी।

उत्तरी इराक़ के कर्कूक शहर में सशस्त्र व्यक्तियों ने 2 पुलिसकर्मियों सहित 4 व्यक्तियों को गोली मार दी।

इराक़ में परिवारों की हत्या इन दिनों इस देश की सुरक्षा चिंता का विषय बन गयी है। बग़दाद में पिछले तीन दिनों में अब तक पांच परिवार के सदस्यों का जनसंहार हो चुका है।

इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के कर्कूक शहर के पश्चिमी क्षेत्र अर्रियाज़ के 4 गांवों में इराक़ी पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में 6 वांछित व्यक्तियों को जिनमें नक़्शबंदिया आतंकवादी गुट का सरग़ना शामिल है, और चार दूसरे लोगों को अपराध के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।

उत्तरी इराक़ के मूसिल नगर में इराक़ी सेना ने एक कार्यवाही के दौरान 17 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया और हथियार के एक गोदाम का पता लगाया।

नई टिप्पणी जोड़ें