मानवाधिकार संगठन एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने ग़ज़्ज़ा की नाकाबंदी समाप्त करने की मांग की

ज़ायोनी शासन की ओर से नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी में ईंधन और बिजली की आपूर्ति में भारी कमी के बीच एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने ज़ायोनी शासन से ग़ज़्ज़ा की नाकाबंदी तुरंत समाप्त करने की मांग की है।


टीवी शिया प्रेस टीवी के अनुसार मानवाधिकार संगठन एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने रविवार को जारी बयान में कहा,“ इस्राईल ग़ज़्ज़ा पट्टी की नाकाबंदी तुरंत ख़त्म करे और बिना किसी रुकावट के ईंधन सहित दूसरी आवश्यक चीज़ों की आपूर्ति होने दे।”

इस संगठन ने शीत ऋतु से पहले ईंधन की कमी के कारण दीर्घकालिक मानवीय संकट की ओर से भी सचेत किया।

एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने कहा कि 17 लाख ग़ज़्ज़ावासी बिना बिजली के रह रहे हैं क्योंकि पिछले महीने ईंधन के अभाव के कारण ग़ज़्ज़ा के एकमात्र बिजली प्लांट को मजबूरन बंद करना पड़ा।

एम्नेस्टी इंटरनेश्नल के मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ़्रीक़ी मामलों के निदेशक फ़िलिप लूथर ने कहा कि ग़ज़्ज़ा के परिवेष्टन ने ग़ज़्ज़ा की पूरी आबादी को सामूहिक रूप से दंडित किया है जो अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है।

नई टिप्पणी जोड़ें