बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी
बहरीन की जनता ने एक बार फिर आले ख़लीफ़ा शासन के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।
टीवी शिया प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बहरीनी नागरिकों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों मनामा और सितरा में प्रदर्शन करके इस बात की घोषणा की है कि वह अपने शहीदों के ख़ून का बदला ले कर रहेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आले ख़लीफ़ा शासन के पतन तक उनके प्रदर्शन जारी रहेंगे। बहरीनी प्रदर्शनकारियों ने राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा बलों और सऊदी सैनिकों के आक्रमणों की निंदा करते हुए राजनैतिक बंदियों की त्वरित स्वतंत्रता की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने आले ख़लीफ़ा शासन के विरुद्ध नारे लगाए और यह संकल्प दोहराया कि जब तक उनकी वैध और क़ानूनी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह अपने शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे। बहरीनी और सऊदी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए शक्ति का प्रयोग किया। पिछले कुछ समय से बहरीनी सरकार ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध हिंसा और शक्ति के प्रयोग में तेज़ी कर दी है।
नई टिप्पणी जोड़ें