इराक़ में बुधवार को आतंकी घटनाओं में 50 लोग हताहत

इराक़ में बम विस्फोटों और गोलीबारी की कई घटनाओं में बुधवार को लगभग पचास लोग मारे गए।    


टीवी शिया आई आऱ आई बी से प्राप्त सूचना के अनुसार इराक़ में हुई इन हिंसक घटनाओं में 46 लोगों की मौत हो गई और ७० से अधिक घायल हो गए। बग़दाद के पश्चिम में स्थित अबू ग़रेब क्षेत्र में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान एक आत्मघाती आक्रमणकर्ता ने बम का विस्फोट कर दिया जिसमें कम से कम दस लोग मारे गये और ३० अन्य घायल हुए।

रुमादी में दो पुलिस थानों पर आत्मघाती बम हमलों और कार बम विस्फोटों में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और २३ घायल हो गए।

इन हमलों में शिया क्षेत्रों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया गया। इराक़ी अधिकारियों और जनता का कहना है कि अमरीका व क्षेत्र के कुछ अरब देश विशेष रूप से सऊदी अरब के आर्थिक समर्थन से अलक़ाएदा जैसे आतंकवादी संगठन इस प्रकार की कार्यवाहियां कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें