सीरिया के संकट को केवल बातचीत से हल किया जा सकता है

ईरान के विदेशमंत्री ने तेहरान में अपने तुर्क समकक्ष से मुलाक़ात के बाद कहा है कि बातचीत द्वारा सीरिया संकट का समाधान निकाला जाना चाहिये।


टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने तेहरान में अहमद दाऊद ओग़लू के साथ मुलाक़ात की समाप्ति के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि तुर्की के विदेशमंत्री के साथ होने वाली मुलाक़ात में क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषयों विशेषकर सीरिया संकट के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कि इस बातचीत को सीरियाई जनता की कठिनाइयों व समस्याओं के कम होने का कारण होना चाहिये। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि इस मुलाक़ात में तय यह हुआ कि बातचीत के आधार पर सीरिया में युद्ध विराम होना चाहिये ताकि ठंडक में सीरियाई जनता के लिए मानवीय सहायता भेजी जा सके।

तुर्की के विदेशमंत्री अहमद दाऊद ओग़लू ने भी इस भेंट में अपनी तेहरान यात्रा और ईरानी अधिकारियों से मुलाक़ात को सराकात्मक बताते हुए कहा कि तुर्की और ईरान की अर्थव्यवस्था एक दूसरे की पूरक हैं और अंकारा का मानना है कि दोनों देशों की आर्थिक स्थिति जितनी मज़बूत होगी उससे विशेषकर क्षेत्र में एक अर्थिक शक्ति अस्तित्व में आयेगी।

नई टिप्पणी जोड़ें