ज़ायोनी सैनिकों की बर्बर्ता तीन निर्दोष फ़िलिस्तीनियों को शहीद किया
ज़ायोनी सैनिकों ने पश्चिमी तट में तीन फ़िलिस्तीनियों को गोली मार कर शहीद कर दिया।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने मंगलवार को दक्षिणी अलख़लील के यता शहर के निकट इन फ़िलिस्तीनियों को गोली मार दी।
ज़ायोनी सुरक्षा बलों ने दावा किया कि ये तीनों फ़िलिस्तीनी इस्राईल के ख़िलाफ़ भविष्य में सैन्य कार्यवाही का इरादा रखते थे।
समाचार एजेंसी मआ ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ज़ायोनी सैनिकों ने दक्षिणी अलख़लील के ज़ीफ़ इलाक़े को बंद कर के तलाशी अभियान चलाया।
ज्ञात रहे ज़ायोनी सैनिकों ने मंगलवार को ही दक्षिणी ग़ज़्ज़ा में तीन फ़िलिस्तीनियों को जातीवादी सुरक्षा दीवार के निकट होने के बहाने गोली मार कर ज़ख़्मी कर दिया।
नई टिप्पणी जोड़ें