पाकिस्तान से परमाणु बम ख़रीदने की फ़िराक़ में है सऊदी अरब!

सऊदी अरब पाकिस्तान से परमाणु बम ख़रीदने का प्रयास कर रहा है।

टीवी शिया आई आर आई बी से प्राप्त समाचार के अनुसार विश्व शक्तियों के साथा ईरान के परमाणु समझौते के बाद यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि सऊदी अरब पैसा देकर पाकिस्तान में परमाणु बम बनवाने पर विचार कर रहा है।


सऊदी अरब की ग़ैर निर्वाचित शूरा काउंसिल में विदेशी मामलों की कमेटी के प्रमुख अब्दुल्लाह अलअसकर ने कहा कि सुरक्षा परिषद के पांच स्थायीय सदस्य देशों और जर्मनी के साथ ईरान के परमाणु समझौते पर हमें गहरी चिंता है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का  भय है कि ईरान क्षेत्रीय राजनीति में बड़ी शक्तियों से कोई  लेन देन कर सकता है और ईरान को क्षेत्र में खुली छूट मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यदि ईरान को परमाणु बम बनाने से न रोका गया तो सऊदी अरब तथा क्षेत्र के अन्य देश भी परमाणु बम प्राप्त करेंगे। रिपोर्टों में यहां तक कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के लिए पाकिस्तान में तैयार किया जाने वाला परमाणु बम सऊदी अरब स्थानान्तरित किए जाने के लिए तैयार है।

ज्ञात रहे कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम नागरिक लक्ष्यों के लिए है और ईरान ने कभी भी सामरिक लक्ष्यों के लिए परमाणु गतिविधियां नहीं की हैं। ईरान एनपीटी का सदस्य है और आईएईए के निरीक्षण में अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें