ईरानी दूतावास के बाहर कार बम धमाके 23 शहीद और 146 घायल

लेबनान की राजधानी बैरूत में हुए दो भीषण बम धमाकों में 23 शहीद और 146 घायल हुए हैं।

शहीद होने वालों में ईरान के कल्चरल अटैची हुज्जतुल इस्लाम इब्राहीम अंसारी शामिल हैं।

टीवी शिया लेबनानी चैनल अलमयादीन की रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को ये धमाके दक्षिणी बैरूत के अलजेनाह इलाक़े में ईरानी दूतावास के बाहर हुए।

पहले विस्फोट में ईरानी दूतावास का द्वार क्षतिग्रस्त हो गया और दूसरा विस्फोट दूतावास से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ।

संभवतः ये कार बम के धमाके थे। इन धमाकों से आस-पास की दस गाड़ियों में आग लग गयी।

घायलों में कुछ धर्मगुरु और ईरानी दूतावास के सेक्युरिटी गार्ड के सदस्य भी हैं।

विस्फोट इतना ख़तरनाक था कि आस-पास की छह इमारतों को भीषण रूप से क्षति पहुंची।  

इस रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी पुलिस ने घटना स्थल को अपने घेरे में ले लिया है और एम्ब्यूलेंस द्वारा पीड़ितों को राहत पहुंचाने का क्रम जारी है।

नई टिप्पणी जोड़ें