सऊदी अरब के क्रोध का कारण सीरिया में लक्ष्य का पूरा ना होनाः हिज़्बुल्लाह
हिज़्बुल्लाह लेबनान के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि सऊदी अरब सीरिया में अपने लक्ष्य प्राप्त न कर पाने के कारण क्रोधित है।
टीवी शिया irib से प्राप्त समाचार के अनुसार लेबनान में रसूलुल आज़म अस्पताल की स्थापना को 25 वर्ष पूरे होने वाले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि जो मोर्चा सीरिया में सरकार गिराने का प्रयास कर रहा था उसने सब कुछ किया किंतु उसे सफलता नहीं मिली अतः अब वह बहुत क्रोधित है और हर राजनैतिक समाधान को हाईजैक कर लेने का प्रयास कर रहा है। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हालिया महीनों के दौरान सीरिया, क्षेत्र और विश्व में बहुत महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं और विश्व अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया है कि सीरिया संकट का सामरिक मार्गों से समाधान नहीं हो सकता बल्कि इसका केवल राजनैतिक हल है और इस समाधान तक पहुंचने का मार्ग बिना शर्त वार्ता है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि सीरिया में चरमपंथी संगठन जेनेवा सम्मेलन से पहले शक्ति का संतुलन अपने पक्ष में मोड़ने के प्रयासों में विफल रहे और विरोधी संगठन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद अपने भीतर एकता नहीं बना पाया। हिज़्बुल्लाह लेबनान के महासचिव ने कहा कि ज़मीन पर सारे परिवर्तन सीरिया की सेना और उसकी सहायता करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के पक्ष में हैं।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि सीरिया के संबंध में राजनैतिक वार्ता और राजनैतिक समाधान को आंतरिक, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है और राजनैतिक समाधान के मार्ग में बाधा खड़ी करने का अर्थ है सीरिया में रक्तपात और विध्वंस को बढ़ावा देना तथा पड़ोसी देशों को भी इसके दुष्परिणामों से प्रभावित करना।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि किसी एक सरकार की नाराज़गी के कारण पूरे क्षेत्र को आग में जलता नहीं छोड़ा जा सकता और विरोधी संगठनों के बीच डाला जाने वाला मतभेद राजनैतिक समाधान के मार्ग को रोकने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस समय क्षेत्र की पूरी जनता ख़तरे में है, मुसलमान, ईसाई, सुन्नी, शीया और दुरूज़ सबके लिए ख़तरा बढ़ रहा है। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि सीरिया संकट के राजनैतिक समाधान का मार्ग रोकने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि वार्ता के इस अवसर का सदुपयोग आपके लिए भी बहुत अच्छा होगा। उन्होंने अरब लीग और ओआईसी से मांग की कि सीरिया संकट के राजनैतिक समाधान के मार्ग की रुकावटों को दूर करवाएं।
नई टिप्पणी जोड़ें