पर्दे के समर्थन में फ़्रांस की प्रसिद्ध अभिनेत्री ने ख़ुद को शीशे में बंद किया!
फ्रांस की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनिया मराज़गा ने सर पर पर्दा लगाकर और अपने आपको एक शीशे के के बक्से में बंद करके लोगों को बिना बोले फ़्रांस में पर्दा करने वाली औरतों पर होने वाली पाबंदियों के बारे बताने और उससे मुक़ाबला करने की कोशिश की है
टीवी शिया, इस अभिनेत्री ने पेरिस की विभिन्न सड़कों पर थिएटर के माध्यम से मुसलमान और पर्देदार औरतों के विरुद्ध होने भेदभाव और दुर्व्यवहार को रोकने की कोशिश की है।
फ़्रांस की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनिया मराज़गा ने पेरिस के विभिन्न स्थानों पर थिएटर किया ताकि लोगों को पर्देदार औरतों के विरुद्ध होने वाले भेदभाव के प्रति जागरुक करे और उससे मुक़ाबला किया जाए।
फ्रांस की प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनिया मराज़गा ने सर पर पर्दा लगाकर और अपने आपको एक शीशे के के बक्से में बंद करके लोगों को बिना बोले फ़्रांस में पर्दा करने वाली औरतों पर होने वाली पाबंदियों के बारे बताने और उससे मुक़ाबला करने की कोशिश की है।
सोनिया ने अपने इस थिएटर का मक़सद पर्देदार औरतों को पाबंद बनानों वाले क़ानूनों का विरोध करना बताया है। उन्होंने इस थिएटर को पेरिस के विभिन्न स्थानों जैसे बिलेविल (Belleville) मॉटे-पिकेट ग्रेनेल (Motte-Piquet-Grenelle)ब्योबर्ग (Beaubourg) में प्रस्तुत किया है।
सोनिया ने अपने साक्षात्कार में कहा है किः औरतों को यह अधिकार होना चाहिए वह क्या पहनें इसके बारे में स्वंय फैसला लें और कोई भी यहां तक कि सरकार भी उनके इस अधिकार नहीं कर सकती है और सरकार औरतों के कपड़ों के बारे में फ़ैसला करने का हक़ नहीं रखती है।
इसी प्रकार उन्होंने कहा उनका इरादा है कि वह अपने इस थिएटर और उसके बारे में फ़्रांसीसी नागरिकों द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाएंगी और बहुत जल्द उसको प्रदर्शित करेंगी।
नई टिप्पणी जोड़ें