तुर्की में मुफ़्ती के विरोध में शिया सड़कों पर उतरे
तुर्की के शिया आबादी वाले क्षेत्र ऐग़दीर शहर के मुफ़्ती की तरफ़ से इस देश के शिया ओलमा का अपमान किये जाने के बाद हज़ारों लोगों नें प्रदर्शन किया
टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार तुर्की के शिया आबादी वाले क्षेत्र ऐग़दीर शहर के मुफ़्ती की तरफ़ से इस देश के शिया ओलमा का अपमान किये जाने के बाद हज़ारों लोगों नें प्रदर्शन किया। पूर्वी तुर्की के ऐग़दीर शहर के शिया मुसलमानों नें कल जुमे की नमाज़ के बाद शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किये और शहर के इस मुफ़्ती और गवर्नर की बर्ख़ास्तगी की मांग की है। पिछले हफ़्ते शियों से सम्बंधित कुछ न्यूज़ वेबसाईट्स में एक ख़त प्रकाशित किया जिसमें लिखा था कि शिया आबादी वाले ऐग़दीर शहर के एक सुन्नी मुफ़्ती नें अपने संगठन की तरफ़ से, जो तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ा है, ऐग़दीर की शिया मस्जिदों और उन मस्जिदों के लिये लिये इमामे जुमा व जमाअत नियुक्त किये जाने के काम को कंट्रोल किये जाने की मांग की।
तुर्की के सभी शहरों के इमाम जमाअत नें धार्मिक केन्द्रों और संगठनों नें ऐग़दीर के मुफ़्ती के इस बयान की आलोचना की है। दीनियात मामलों के संगठन नें भी ऐग़दीर के शियों की तरफ़ से इस मुफ़्ती के विरुद्ध शिकायत के बाद उसके कार्यों की जाँच का आदेश दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें