90 शिया सलफ़ी वहाबियों की हिट लिस्ट में!

मिस्र के एक प्रसिद्ध शिया आलिम ने इस देश के अधिकारियों को लिखा है किः सलफ़ी वहाबियों ने 90 शियों को अपनी हिट लिस्ट में रखा है। सलफ़ियों ने शियों को सावधान किया है कि अगर उन्होंने ईदे ग़दीर के दिन ख़ुशियां मनाई तो वह उनको जीवित नहीं छोड़ेंगे।


टीवी शिया अबना की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के प्रसिद्ध आलिम ने राज्य सचिव को एक पत्र में लिखा है कि कुछ सलफ़ी गुटों ने नागरिकों विशेषकर शियों को अपनी हिट लिस्ट में रखा है और उनको धमकी दे रहे हैं।

महमूद जाबिर ने इस पत्र में लिखाः सलफ़ियों ने शियों को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ग़दीर के दिन ख़ुशियां मनाई तो हम तुम्हारे ख़ून को जायज़ समझेंगे।

उन्होंने मिस्र के सलफ़ी गुटों की तरफ़ से कहा है किः हम अपनी बात को उसी प्रकार कर के दिखा देंगे जिस प्रकार हमने अलअज़रा को उड़ा दिया था।

इस आलिम ने कहा हैः कि यह वही लोग हैं जिन्होंने मोहम्मद हसन शहाता को तुर्की के जीज़ा नामक गाँव में क्रूरता पूर्वक शहीद कर दिया था।

जाबिर ने शियों के विरुद्ध की जाने वाली साज़िशों की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः सूचनाएं मिली हैं जो बताती हैं कि यह सलफ़ी शियों को समाप्त करने के लिए साज़िशें रच रहे हैं।

उन्होंने इस पत्र के अंत में कहाः सलफ़ियों ने मिस्री शियों में से 90 लोगों को जो कि शियों की लीडर हैं अपनी हिट लिस्ट में रखा है।

नई टिप्पणी जोड़ें