पड़ोसी का अधिकार

पड़ोसी का अधिकार

सईद बिन जुबैर से रिवायत है कि अबदुल्लाह बिन अब्बास, अबदुल्लाह बिन जुबैर के पास गए। इब्ने जुबैर ने कहा कि हे इब्ने अब्बास तुम सदैव मुझे कम हिम्मत और कंजूस कहते हो।

इब्ने अब्बास ने कहाः जी हां। मैं ने पैग़म्बरे इस्लाम (स) से सुना कि आपने फ़रमायाः

ऐसा व्यक्ति मुसलमान नहीं है जो स्वंय तो पेट भरकर खा कर सो जाए लेकिन उसका पड़ोसी भूका हो।

इब्ने ज़ुबैर ने कहाः इब्ने अब्बास मेरे दिल में तुम अहलेबैत के विरुद्ध कीना चालीस साल से पल रहा है।

इन दोनों के बीच और भी बातें हुईं

अंतः इब्ने अब्बास उनके ज़ुल्म और अत्याचार से बचने के लिए मक्का छोड़कर ताएफ़ चले गए।

(ततिम्मतुल मुनतहा पेज 51  पंदे तारीख़ से लिया गया पेज 47)

नई टिप्पणी जोड़ें