इराक़ में केवल एक महीने में 420 लोगों आतंकी घटनाओं में मारे गए।
इराक़ में इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों को हटाए जाने की मांग बढ़ रही है क्योंकि सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ अल क़ायदा आतंकवादियों का मुक़ाबला करने में पूरी तरह असफल है।
टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें अल अहद के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इराक़ में इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों को हटाए जाने की मांग बढ़ रही है क्योंकि सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ अल क़ायदा आतंकवादियों का मुक़ाबला करने में पूरी तरह असफल है।
इराक़ में सिर्फ़ अक्तूबर में आतंकवादियों के बम धमाकों में 420 लोग मारे गए हैं।
कल ईराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में 19 लोगों की मौत हो गई। इराक़ में जारी अस्थिरता के पीछे सऊदी अरब समेत कुछ अन्य खाड़ी देशों का हाथ है जो अलक़ायदा आतंकवादियों को भारी मात्रा में धन उपलब्ध करा कर अपने देशों की सीमाओं से दूर रोकने की तलाश कर रहे हैं। यही कारण है कि अलक़ायदा आतंकवादी सऊदी अरब और खाड़ी देशों में कार्यवाही करने के स्थान पर विभिन्न देशों के मुसलमानों को अपनी बर्बरता का निशाना बना रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें