अलक़ायदा लीडर अलज़वाहेरी ने कहाः शियों को न मारो

अलज़वाहेरी ने अपने एक लंबे बयान में जिसको अलक़ायदा की अधिकारिक शाख़ा अलसहाब ने जारी की है कहता हैः पहले चरण में कार्यवाहियां काफ़िरों के सरदार यानी अमरीका और इस्राईल और उनके सहयोगी देशों के विरुद्ध की जानी चाहिएं, अमरीका चाहता है कि हमको समाप्त कर दे ताकि आसानी से हमारे देश पर क़ब्ज़ा कर सके।


टीवी शिया, शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार अलक़ायदा के लीडर एमन अलज़वाहेरी ने अपना रुख़ बदलते हुए इस गुट के आतंकियों से कहा हैः पथभ्रष्ट सम्प्रदायों यानी शियों, इस्माईलियों, क़दियानियों सूफ़ियों... आदि को ना मारो जब तक कि वह सुन्नियों से दुश्मनी न करें! यह आदेश उस समय आया है कि जब अलक़ायदा के द्वारा की जाने वाली अधिक्तर आतंकी घटनाएं शिया क्षेत्रों में होती है।

अलज़वाहेरी ने अपने एक लंबे बयान में जिसको अलक़ायदा की अधिकारिक शाख़ा अलसहाब ने जारी की है कहता हैः पहले चरण में कार्यवाहियां काफ़िरों के सरदार यानी अमरीका और इस्राईल और उनके सहयोगी देशों के विरुद्ध की जानी चाहिएं, अमरीका चाहता है कि हमको समाप्त कर दे ताकि आसानी से हमारे देश पर क़ब्ज़ा कर सके।

वह आगे कहता हैः अरब देशों में जो हम देख रहे हैं वह अमरीकी साम्राज्य की कमज़ोरो को दिखा रहा है और (उसके अनुसार) अलक़ायदा के मुजाहिदों ने जो क्षति अमरीका को इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में पहुँचाई है उसने अमरीका को संकट में डाल दिया है।

अलज़वाहेरी ने व्यवहारिक स्तर पर अलक़ायदा के सदस्यों को दो मोरचों पर ध्यान केन्द्रित करने का आदेश दिया है

1. सीमावर्ती मुजाहिदों का प्रशिक्षण

2. लोगों का प्रोत्साहन और उनको जगाना ताकि वह अपने सत्ताधारियों के विरुद्ध उठ खड़े हों और (उसके अनुसार) इस्लाम की तरफ़ आ जाएं

उसके बाद उसने कहा सभी लोग दुनिया के हर कोने में पश्चिमी और इस्राईली हितों को हानि पहुँचाएं, और इसको उनसे वाजिब बताया है।

नई टिप्पणी जोड़ें