या अल्लाह अमरीका और यूरोप की सहायता करः वहाबी मुफ़्ती

वह इस वीडियों में कहता हैं: मुसलमानों के लीडरों विशेषकर जो सक्षम हैं उन पर वाजिब है कि रोम के सहयोगियों की सहायता करें क्यों के ग़ैर अरब और रूस के सहयोगी देख एक इस्लाम दुश्मन देख के साथ खड़े हैं, जिसको उन्होने सफ़वी मजूसी चाल कहा है वह चाल जिसने ना केवल इस्मानी दुनिया बल्कि पश्चिमी देशों को भी निशाना बना रखा है (उनका इशारा ईरान की तरफ़ था)


टीवी शिया, शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार वहाबी मुफ़्ती यासीन अल अजूलानी ने यू ट्यूब पर अपनी नई वीडियों में मुसलमानों को लीडरों से मांग की है कि अमरीका और यूरोप के वित्तीय संकट में उनकी सहायता करे और उसको धार्मिक तौर पर वाजिब समझें!

वह इस वीडियों में कहता हैं: मुसलमानों के लीडरों विशेषकर जो सक्षम हैं उन पर वाजिब है कि रोम के सहयोगियों की सहायता करें क्यों के ग़ैर अरब और रूस के सहयोगी देख एक इस्लाम दुश्मन देख के साथ खड़े हैं, जिसको उन्होने सफ़वी मजूसी चाल कहा है वह चाल जिसने ना केवल इस्मानी दुनिया बल्कि पश्चिमी देशों को भी निशाना बना रखा है (उनका इशारा ईरान की तरफ़ था)

अल अजूलानी ने कहाः जो भी बड़े बड़े अमीर लोग हैं उनको अमरीका और यूरोप की सहायता करनी चाहिए ताकि इन एशियाइयों को जो फ़साद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं के मुक़ाबले में शक्तिशाली सहयोगियों का एक मोर्चा तैयार रहे, वह अपनी बात को इस दुआ पर समाप्त करता हैः या अल्लाह अमरीका और यूरोप की परेशानियों को दूर कर दे!

स्वष्ट रहे कि अल अजूलानी की लगभग 232 वीडियों यू ट्यूब मौजूद हैं कि जिनमें के कुछ में उसने हाशमियान की ख़िलाफ़त और और ज़ोहूर महदी (अ) के बारे में कहा है कि जिसमें उसका कहना है कि यह मेहदी जॉर्डेन के बादशाह का बेटा है।

नई टिप्पणी जोड़ें