वहाबी बाप बना भेड़िया
सऊदी अरब के एक मुफ़्ती "फ़ीहान अलग़ामेदी" को अपनी पाँच साल के बेटी को यातनाएं देने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में 8 साल की क़ैद और 800 कोड़े मारे जाने की सज़ा सुनाई गई है।
टीवी शिया फ़ारस न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार एक सऊदी मुफ़्ती को अपनी पाँच साल की बेटी के साथ बलात्कार करने और भयानक यातनाएं देने के कारण मंगलवार के दिन 8 साल की क़ैद और 800 कोड़े मारे जाने की सज़ा सुनाई गई है।
इसी प्रकार उसपर एक लाख सऊदी रियाल जुर्माना भी गलाया गया है, यह जुर्माना अलग़ामेदी की पहली पत्नी को दिया जाना है।
इस बच्ची की माँ ने 10 लाख सऊदी रियाल के हर्जाने की दरख़ास्त की थी।
अलग़ामेदी की दूसरी पत्नी जिसपर ख़ुद भी अपराध में सहायता का आरोप है उसको भी 10 महीने की क़ैद और 150 कोड़े लगाए जाने की सज़ा सुनाई गई है।
इस सऊदी मुफ़्ती की बेटी जिसका नाम लिमी था को 25 दिसम्बर 2011 को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कई महीनों तक ज़िन्दगी और मौत से जूझने के बाद जीवन की जंग हार गई थी।
नई टिप्पणी जोड़ें