सबसे छोटे आतंकी के भयानक कारनामे
दलीलों से पता चलता है कि आतंकवादी बिना किसी झिझक के बच्चों के भयानक अपराध करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और उनको सरकार का विरोधी बना रहे हैं और दुश्मनी का बीज उनके दिलों में बो रहे हैं, और आतंकी घटनाओं से इन्सानियत को घायल कर रहे हैं।
टीवी शिया, शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार सीरिया में हर दिन आतंकियों सी संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है, सीरिया के सुरक्षा बलों ने अपनी कार्यवाही में एक नए आतंकी गुट "आहफ़ादुल रसूल" को गिरफ़्तार किया है, जो सीरिया में आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे।
इन गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक छोटी उमर का बच्चा भी दिखाई देता है जिसका नाम "शाबान अब्दुल्लाह हमीदा" है जो हलब का रहने वाला है, जिसने सीरिया के सरकारी चैनल पर बताया कि उसको उसका चचा इस गुट में लाया था। वह कहता हैः मैं अपने चचा के माध्यम से इस गुट में आया और मेरा नाम "यहया" रखा गया, और मुझे इस काम के लिए पैसा दिया गया और मेरे लिए हथियार ख़रीदे गए जो मैंने अपने दोस्तों को भी दिखाए हैं।
उसने आगे कहा कि उसके चचा ने उससे कहा है कि सीरियाई सैनिकों और आम नागरिकों पर गोली चलाए और उनको मारे।
इस दस साल के बच्चे ने बताया कि उसने अब तक 10 सीरियाई सैनिकों और 13 आम नागरिकों की हत्या की है, उसने बताया कि यह कार्य करते हुए उसे किसी भी प्रकार का भय महसूस नहीं हुआ।
इस प्रकार की दलीलों से पता चलता है कि आतंकवादी बिना किसी झिझक के बच्चों के भयानक अपराध करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, उनको सरकार का विरोधी बना रहे हैं और दुश्मनी का बीज उनके दिलों में बो रहे हैं, और अपनी आतंकी घटनाओं से इन्सानियत को घायल कर रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें