इस्राईली सेना ने रात के समय ग़ाज़ा के "बयार पाशा" पर बमबारी की
ज़ायोनी सेना ने गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित "बयार पाशा" में रात के समय हमला किया और चार राकेट दाग़े हैं।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार, बयार पाशा में तैनात इस्राईली सेना के सैन्य वाहनों ने इस क्षेत्र में फ्लेयर्स फायरिंग की।
स्पष्ट रहे कि ग़ाज़ा पट्टी की सीमा क्षेत्र पर जब तब सैन्य आक्रमण और सेना की पेशक़दमी दिखाई देती है जिसमें कभी कोई फ़िलिस्तीनी घायल होता है तो कोई शहीद और किसी को गिरफ़्तार किया जाता है, और इस पेशक़दमी में फ़िलिस्तीनियों की सम्पत्ति और खेती को उजाड़ दिया जाता है।
ग़ाज़ा के इस क्षेत्र में इस हमला का उस समय होना जब्कि इस्राईल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतनयाहू संयुक्त राष्ट्र की बैठक में समिलित हो रहे हैं, यह दिखाता है कि यहूदी नेताओं को अंतरराष्ट्रीय क़ानून की कोई परवाह नहीं है और वह सदैव फ़िलिस्तीनियों पर सैन्य अत्याचार करते रहेंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें