हर हाजी के साथ एक महरम होना चाहिए
सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने विदेशी हज काफ़िलों को बिना महरम आदमी के हज के लिए आने वाली औरतों के बारे में चेतावनी जारी की है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी अरब के हज मंत्रालय के प्रवक्ता हातिम क़ाज़ी ने कहाः मंत्रालय ने हाजी क़ाफ़िलों के लिए कुछ शर्तें जारी की हैं, उनमें से एक शर्त यह है कि हर 45 साल से कम आयु की औरत के साथ सऊदी अरब के इस्लामी और क़ानूनी सिद्धांतों के अनुसार एक शरई महरम होना चाहिए।
इस रिपोर्ट के अनुसार संबंधित अधिकारियों ने इस साल बिना महरम के हज के लिए आने वाली औरत के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
पिछले साल सऊदी के हज मंत्रालय ने बिना महरम के आने वाली नाईजेरिया की लगभग 1000 औरतों को हज करने से रोक दिया था, और वह जिस प्लेन से आई थीं उसी से उन्हें वापस भेज दिया गया था।
नई टिप्पणी जोड़ें