सीरियाई शरणार्थी लड़कियां सऊदी अमीरों को बेची जा रही हैं+वीडियों
एक जर्मन चैनल ने जॉर्डेन में शरण लेने वाली सीरियाई औरतों और लड़कियों के बारे में सऊदी अमीरो के व्यवहार के बारे में बयान किया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार, यह जर्मन रिपोर्टर अपनी इस रिपोर्ट में कुछ उन जवान लड़कियों से मिलता है जो अपने ग़रीब परिवार की सहायता के लिए पैसा लेकर अमीर सऊदियों से शादी करने के लिए तैयार होती हैं।
रिपोर्टर ने बतायाः हम इस समय "उम्मे माजिद" के घर में हैं जो कि सीरियाई लड़कियों की शादी और उनके बेचे जाने की दलाल हैं। यहां तीन सीरियाई लड़कियां मुझे दिखाई दे रही हैं जो इस इन्तेज़ार में हैं कि कब अपने सऊदी पतियों से मिलें। उम्मे माजिद उनको सिखा रही हैं कि उनका व्यवहार किस प्रकार का होना चाहिए।
वह इन लड़कियों से कहती हैः एक सऊदी आदमी है जिसकी आयु 70 साल है और वह एक 13 साल की लड़की से शादी करना चाहता है, तुम में से कौन उससे मिलना चाहता है?
एक लड़की कहती हैः मैं
"लैला" एक 14 साल की शर्मीली सी लड़की है जो अपनी माँ और पाँच बहनों के साथ जॉर्डेन में पनाह लिए है, और आज उसकी माँ शादी के लिए उसे तैयार कर रही है।
वह कहती हैः मैं उससे (सऊदी पति) डरती नहीं हूँ लेकिन चिंतित हूँ क्योंकि यह पहली बार है कि जब मैं अपनी माँ और बहनों के लिए अपनी ज़िंदगी क़ुर्बान कर रही हूँ।
सऊदी अमीर इन लड़कियों को केवल एक वस्तु के रूप मे देखते हैं और 2000 यूरो देकर एक छोटी लड़की से शादी करते हैं.... फिर उसको तलाक़ दे देते हैं।
"ग़ज़ल" भी इन्ही लड़कियों में से एक हैं जो इच्छा के विपरीत शादी के लिए विवश हुई थी या दूसरे शब्दों में यूँ कहा जाए कि एक शराब पीने वाले सऊदी के हाथों बेंच दी गई थी, उसके पति ने ग़ज़ल के साथ दो महीने तक मार पीट की, बलात्कार किया और फिर इस 16 साल की लड़की को देह व्यापार में लगा दिया।
उसने जर्मन रिपोर्टर से कहाः मुझे अपने आप से नफ़रत है, मैं थक गई हूँ अब मैं अपने जीवन में किसी मर्द को नहीं चाहती हूँ, मैं नहीं चाहती कि जो कुछ मेरे साथ हुआ है वह दूसरी लड़कियों के साथ हो।
यह रिपोर्टर कहता हैः लेकिन ऐसा लगता है कि इस संकट का जल्दी कोई समाधान निकलने वाला नहीं है, क्योंकि इन लड़कियों की मांग है और उनके परिवार की स्थिति भी अच्छी नहीं है।
वीडियों देखने के लिए क्लिक करें http://www.tvshia.com/farsi/index.php/news/2234-%D8%B3%D9%88%D8%A1-%D8%A...
नई टिप्पणी जोड़ें