सीरियल धमाकों से दहला इराक़

टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के चिक्तसकीय सूत्रों ने बताया है कि इराक़ में आज होने वाले धमाकों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं और 170 लोग घायल हुए हैं।


इर रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की राजधानी बग़दाद के 15 स्थानों जैसे "अलशोअब" "अलशोला" "बग़दादुल जदीद" "अलहबीबा" "अलग़ज़ालिया" "अलबया" "अलजामेआ" "सबउल बूर" और "अलकाज़ेमिया" में कार बमों में विस्फोट हुआ है।

सबसे भयानक धमाका अलशोला में हुआ जिसमें बाज़ारुल साहा में एक साथ दो धमाके हुए जिसमें 15 लोग शहीद और 43 घायल हुए हैं।

अलबया में भी एक कार बम फटा जिसमें 4 लोग शहीद और 22 घायल हुए हैं।

अलग़ज़ालिया में तीन लोग मारे गए और 22 लोग ज़ख़्मी हुए हैं।

अलशोअब सिटी में दो कार बमों में विस्फोट हुआ जिसमें 6 लोग शहीद और 15 दूसरे घायल हुए हैं।

अलजामेआ में एक शहीद और 10 घायल हुए हैं इसी प्रकार ऊर में 4 लोग शहीद और 18 घायल हुए हैं।

अलकाज़ेमिया में भी 5 लोग शहीद और 23 घायल हुए हैं और सबउल बूर में भी एक धमाका हुए जिसमें 4 शहीद और 15 घायल हुए हैं।

मैदाने हमज़ा और सदर सिटी भी एक कार बम का निशाना बने जिसमें 5 लोग शहीद और 20 घायल हुए हैं।

इससे एक दिन पहले भी हिल्ला में एक मजलिस पर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें 30 लोग मारे गए थे।

नई टिप्पणी जोड़ें