क़ब्र का पत्थर जो क़ुरआन पढ़ता है!

इस दुनिया का कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो चीनीयों ने न किया हो यहां तक कि वह मौत के बाद भी हमको छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं, इस बार वह हमारे अक़ीदों और विश्वास से पैसा कमा रहे हैं, उन्होंने एक ऐसा उपकरण बनाया है जो क़ब्र के पत्थर से लगा दिया जाता है और इसकी छोटी सी बैटरी धूप से चार्ज होती है और रात के समय भी कार्य करती है।


मुझे नहीं मालूम कि यह चीनीयों की सोंच हैं या हमारी काहिली कि जो आज दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी यह सोचता है कि वह किसी भी सम्प्रदाय की रसमों से पैसा कमा सकता हैं।

अंन्तिम चीज़ जो चीनीयों ने बनाई थी वह था नाइट बल्ब जो की हमारे मासूमों की ज़रीह के जैसा था और अब उन्होंने यह चिप बनाई हैं तो क़ब्र पर लगाने के बाद क़ुरआन की तिलावत करती है।

नई टिप्पणी जोड़ें