आतंकवादी काट रहें हैं एक दूसरे का गला

'टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार सीरिया में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादियों के बीच आपस में झड़पें जारी हैं और यह तकफ़ीरी आतंकवादी एक दूसरे का गला काट रहे हैं।

"सीरिया अलआन" वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार "जिबहतुन्नसरा" नाम के हिसंक तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन नें सीरिया की आज़ाद फ़ौज" नाम के एक आतंकवादी संगठन के ग्यारह लोगों को फाँसी पर लटका दिया।"

यह घटना "लाज़क़िया" के "साक़िया अलकरत" में हुआ। उधर समाचार है कि उत्तरी क्षेत्र अलरक़ा में कुर्दों के हाथों तेरह आतंकवादी मारे गए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें