जेहाद अल निकह: प्रेगनेंट होकर लौट रही हैं औरतें

 टीवी शिया टाइम्स आफ़ इंडिया से प्राप्त समाचार के अनुसार जेहादे निकाह, ये शब्द सुनने में जितना नया हैं उतना ही चौंकाने वाला इसका मतलब है। ट्यूनीशिया के गृह मंत्री मंत्री लोत्फी बेन जेद्दऊ का कहना है कि ट्यूनीशिया की औरतें सीरिया जा रही हैं और वहां से गर्भवती होकर आ रही हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक जेद्दऊ ने नेशनल कॉंस्टीट्यूट असेंबली के सदस्यों से कहा कि ये औरतें जेहादे निकाह (सेक्स जेहाद) के लिए सीरिया की यात्रा कर रही हैं। ये औरतें उस इलाके में लड़ रहे इस्लामी लड़ाकों को राहत देने के लिए उनके साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए ये यात्राएं कर रही हैं।

मंत्री का कहना है कि वो एक या दो नहीं बल्कि 100 लड़ाकों तक के साथ सेक्स कर रही हैं। वे इसे जेहाद अल-निकाह कहते हैं और ये औरतें गर्भवती होकर वहां से लौट रही हैं।

हालांकि मंत्री ने इन औरतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन स्‍थानीय मीडिया के अनुसार करीब सैकड़ों औरते जेहाद अल निकाह के लिए सीरिया जा रही है या जा चुकी हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें