सीरिया में हिज़बुल्लाह के कमांडर की अन्तयोष्टी
सीरिया में हिज़बुल्लाह के कमांडर "हाज हुसैन एसाम शिबली" का जनाज़ा आज (सोमवार को) "कौनैन" कालोनी के "अलज़ैआ" चौक से निकाला गया जिसमें भारी मात्रा में लोग, कई देशों के प्रमुख और हिज़बुल्लाह के अधिकारी समिलित हुए।
इस अवसर पर हिज़बुल्लाही संसद के राजनीतिक सदस्य "ख़िज़्र नूरुद्दीन", लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी "फ़वाद हनजूल", बिनतुल जबील के नगर निगर अधिकारी "हाज अनीफ़ बज़ी", और दूसरे कई उलेमा और अधिकारी समिलित हुए।
नमाज़े जनाज़ा के बाद हिज़बुल्लाह के इस कमांडर का जनाज़ "लब्बैक या हुसैन" और "लब्बैक़ या ज़ैनब" के नारों की गूंजे के बीच दफ़्न किया गया।
नई टिप्पणी जोड़ें