वहाबी आतंकियों ने शियों के नरसंहार की बात स्वीकार की

टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार सीरिया में सक्रिय वहाबी आतंकवादियों नें यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने केन्द्रीय प्रदेश हम्स के तीन विभिन्न क्षेत्रों में शियों का नरसंहार किया है।


सूत्रों से मिली रिपोर्टस् के अनुसार तकफ़ीरी संगठन जिबहतुन नसरा नें एक वीडियो जारी कर के कहा है कि उन्होंने पिछले पाँच दिनों में हम्स प्रदेश में दसियों शिया मुसलमानों की हत्या की है। तकफ़ीरी आतंकवादियों के हाथों मारे जाने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

स्पष्ट रहे कि सीरिया में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादियों को सबसे ज़्यादा सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त है।

नई टिप्पणी जोड़ें