दमिश्क़ में कई सऊदी आतंकवादी ढेर / घर घर तलाशी आभियान जारी + वीडियों
सीरियाई सेना ने "बरज़ा" क्षेत्र के रीफ दमिश्क़ में कई सऊदी आतंकियों को मार गिराया।
फ़ारस की मानीटरिंग न्यूज़ एजेन्सी ने "रूसिया अलयौम" के हवाले के ख़बर दी है कि सीरियाई सेना ने दमिश्क़ के पास की पहाड़ियों पर अपनी कार्यवाही को जारी रखा है और इस क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
इस मुठभेड़ का केन्द्र दमिश्क़ की पहाड़ियों में "क़ाबून" और "बरज़ा" नामी क्षेत्र हैं। सीरियाई सेना के एक जनरल के अनुसार इस क्षेत्र का 85 प्रतिशत भाग सीरियाई सेना के कंट्रोल में है।
रूसिया अलयौम ने रिपोर्ट दी है कि इस मुठभेड़ में सीरियाई सेना ने आतंकियों को रसद और सहायता पहुँचाने वाली लाइन को काट दिया है और कई सऊदी आतंकवादियों को मार गिराया है।
सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं और घर घर तलाशी अभियान के माध्यम से आतंकियों का सफ़ाया करने का प्रयत्न कर रही है।
पिछली रात को भी सीरियाई सेना ने अपनी इसी प्रकार की एक कार्यवाही में दमिश्क़ की पहाड़ियों पर "अलग़ोता अल शरक़िया" के पास स्थित "शबआ" नामी स्थान पर जो कि "जिबहतुन नसरा" के आतंकियों के छिपने का स्थान था अपना अधिकार कर लिया है।
वीडियों देखने के लिए क्लिक करें http://www.tvshia.com/farsi/index.php/news/2134-%D8%A8%D9%87-%D9%87%D9%8...
नई टिप्पणी जोड़ें