घिनौने इन्तेज़ार की भयानक तस्वीर
टीवी शिया, शिया आनलाइन से प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले 60 सालों से इस्राईलियों ने फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता पर इतने अधिक भयानक अत्याचार किए हैं कि उनके बारे में जितना भी लिखा जाए इस्राईली अत्याचार के समन्दर में एक बूंद की तरह होगा।
जब तब इन इस्राईलियों द्वारा पीड़ित फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध मानवता विरोधी कार्यों के चित्र, समाचार प्रकाशित होते रहते हैं और इस "कैंसर" और "नासूर" हुकूमत का घिनौना चेहरा विश्व के सामने रखते हैं।
वह चित्र जो अभी कुछ दिन पहले ही अरब देशों में इन्टरनेट पर जारी हुए हैं और अभी तक बहुत से लोगों ने इनको देखा है, यह उस प्रतीक्षा और इन्तेज़ार के चित्र हैं जो कुछ बीमार फ़िलिस्तीनी "रफ़ह" नामी सरहद पर कर रहे हैं, यह बीमार लोग रफ़ह नामी सरहद पर इस्राईली अधिकारियों की अनुमति का इन्तेज़ार कर रहे हैं ताकि वह इलाज के लिए ग़ाज़ा से "मिस्र" जा सकें।
नई टिप्पणी जोड़ें