अलवी शियों की मौत पर एक औरत का विरोध
टीवी शिया, शिया आनलाइन से प्राप्त समाचार के अनुसार सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में वहाबी आतंकियों ने तीन "अलवी शियों" (शिया सम्प्रदाय का एक फ़िरक़ा है) को बिना किसी जुर्म के दिन दहाड़े सबके सामने मार दिया।
यह आतंकी जो कि "सीरिया और इराक़ में हुकूमत" नामी संगठन के थे, इन बेगुनाहों को मारने से पहले चिल्ला रहे थेः यह लोग "काफ़िर", "विदेशी" और "जासूस" हैं।
कहा जा रहा है कि इसी बीच एक औरत जिसके बारे में ऐसा प्रतीत होता था कि इन मारे जाने वाले लोगों के परिवार की थी, लोगों की भीड़ के बीच से चिल्लाईः तुम ख़ुद "काफ़िर" "जासूस" और "विदेशी" हो, हम सब सीरियाई हैं।
इस औरत के विरोध को देखने के बाद कुछ आतंकी उसकी तरफ़ बढ़ें और उसको बंदूक़ की बट से इतना मारा कि वह बेहोश हो गई।
इन लोगों को मारे जाने के समय उस क्षेत्र के रहने वाले बहुत से लोग वहां मौजूद थे, और बहुत से वहाबी आतंकियों के इस घिनौने कार्य से नाराज़ थे लेकिन डर के मारे चुप थे।
नई टिप्पणी जोड़ें