सीरियाई संकट को बातचीत से हल किया जाना चाहिए
टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार रूस और अमरीका के विदेश मंत्रियों नें ज़ोर दिया है कि सीरिया के संकट को राजनीतिक तरीक़े से हल किया जाना चाहिये।
अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी विदेशमंत्री जॉन कैरी नें पिछली रात जेनेवा में रूस के विदेश मंत्री सरगई लारूफ़ के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि रूस और अमरीका के राष्ट्रपति सीरिया के बारे में एकमत होकर काम करने पर जोर देते हैं।
इस प्रेस कांफ़्रेंस में रूसी विदेश मंत्री सरगई लावरूफ़ नें कहा किः सीरिया के हालात को देखते हुए यह ज़रूरी है कि जेनेवा-2 कांफ़्रेंस का आयोजन बहुत जल्दी किया जाए।
सरगई लावरूफ़ नें आगे कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का मामला हल होने के बाद इस देश पर किसी भी तरह के हमले की कोई ज़रूरत नहीं रह जाती।
नई टिप्पणी जोड़ें