इराक़ में ख़ूनी दिन

टीवी शिया ख़बर चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार कल के दिन बग़दाद में होने वाली आतंकी हमलों और धमाकों में मरने वालों की संख्या 40 हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं।


रिपोर्ट के अनुसार कल बग़दाद के नज़दीक स्थित "अलहुसैनिया" स्थान पर दो गाड़ियों में विस्फ़ोट हुआ जिसमें कम से कम 8 लोग मारे गए और बग़दाद के केन्द्र में भी दो गाड़ियों में बम धमाके हुए जिसमें 14 लोग मारे गए। बग़दाद के दक्षिण में "अलज़ाफरानिया" नामी स्थान पर भी दो धमाके हुए जिमें 10 लोग मारे गए। इसी प्रकार "अलआलाम" नामी महल्ले में एक गाड़ी में होने वाले धमाके में 3 लोग मारे गए और "काज़ेमिया" शहर के एक धमाके में भी 4 लोगों की मौत हुई हैं।

बग़दाद के पूर्व में "सदर कालोनी" और "अलग़दीर" महल्ले में दो गाड़ियों में धमाके हुए जिसमें कई लोगों की मौत हुई हैं और कुछ दूसरे लोग घायल हुए हैं।


इसी प्रकार अलअम्बार के एक पुलिस अधिकारी ने पुलिस और हधियारबंद लोगों के बीच मुठभेड़ की सूचना दी है जो फ़लूजा के दक्षिण में स्थित पुलिस हेडक्वाटर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यह मुठभेड़ अभी तक जारी है।

इस अधिकारी ने नाम ना छापे जाने की शर्त पर बतायाः फ़लूजा के दक्षिण में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक पुलिन निरीक्षण केन्द्र पर हमला किया और पुलिस से भिड़ गए, पुलिस की सहायता के लिए और बल के वहां रवाना कर दिया गया है।

नई टिप्पणी जोड़ें