वहाबी आतंकियों द्वारा इमाम रज़ा (अ) के भाई के रौज़े पर हमला

टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार, अलक़ायदा से सम्बन्धित वहाबी आतंकवादी जो कि सीरिया और इराक़ में अमरीका और इस्राईल की ख़ुशी के लिए रोज़ कोई ना कोई घटना अंजाम देते रहते हैं, यह लोगों  अहलेबैत (अ) और उनके चाहने वालों के दिलों पर घाव लगाने से बाज़ नही आ रहे हैं। अभी रसूल (स) के सहाबी "हुज्र बिन अदी" की क़ब्र के खोदे जाने का घाव कम भी नही हुआ था कि इन आतंकियों ने एक और कार्य कर डाला।


इस बार इन लोगों ने अपने नए घर्णात्मक कार्य में आठवें इमाम, हज़रत अली रज़ा (अ) के जन्म दिवस के अवसर पर आपके भाई के रौज़े पर हमला किया है।
इराक़ के "दयाली" राज्य में पाए जाने वाले शिया रौज़ों के महासचिव "हुसैन बावी" ने कहा हैः इराक़ में आतंकी घटनाओं में लिप्त हथियारबंद  वहाबियों ने रविवार के दिन इमाम रज़ा (अ) के भाई और इमाम मसा काज़िम (अ) के बेटे "सैय्यद अहमद" (अ) के रौज़े पर हमला किया। यह रौज़ा दयाली राज्य के "अबी सैदा" नामी स्थान पर हैं।


इन वहाबी आतंकियों ने रौज़ें में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन रौज़े के सेवकों ने इनका डटकर मुक़ाबला किया और लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चलती रही ।
जब इन वहाबियों ने देखा कि रौज़े के सेवक रौज़े की सुरक्षा में अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं तो इन्होंने एक सेवक को शहीद कर दिया और इस प्रकार अपने सम्प्रदाय की भयानकता और वहशीपन को एक बार फिर दुनिया के सामने पेश कर दिया।
इस हमले में एक दूसरा सेवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पास के अस्पताल में भरती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद वह भी शहीद हो गया।
हुसैन बावी ने कहाः कि इन सेवको द्वारा जान की बाज़ी लगाने के कारण इस हमलें में रौज़े के कोई हानि नही हुई है।

नई टिप्पणी जोड़ें