सीरिया में बच्चों के सामनें वहाबी आतंकियों ने एक व्यक्ति का गला काट दिया

बच्चों की निगाहों के सामने यह वहाबी आतंकवादी जो कि अपने आप को मुसलमान कहते हैं इस प्रकार के भयानक और वीभत्स अपराध अंजाम दे रहें जब्कि मानवाधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नारा लगाने वाले ना तो पश्चिमी देश इसके विरुद्ध कुछ बोल रहे हैं और ना ही पड़ोसी अरब देश जो कि अपने आप को इस्लाम का रखवाला कहते हैं।


टीवी शिया डेली मेल समाचार पत्र के हवाले से जिसने इन चित्रों को प्रकाशित कहते हुए लिखा हैः बच्चों की आँखों के सामने इन लोगों द्वारा इस व्यक्ति का गला काटा जाना सीरिया में जारी ख़तरना और भयानक गृह युद्ध के असभ्य चेहरे को दिखाता है।
दिल को दहला देने वाले इन भयानक चित्रों में दिखाया गया है कि सीरिया में किस प्रकार वहाबी आतंकवादियों ने एक व्यक्ति का गला काट कर उठा रखा हैं और ख़ुशी के मारे चिल्ला रहे हैं और उनके साथी भी हवाई फ़ायरिंग करके अपनी प्रसन्नता को प्रकट कर रहे हैं।
अलक़ायदा के यह आतंकी हलब के आप पास अपने कंट्रोल वाले क्षेत्रों में इस्लाम, और इस्लामी क़ानून के नाम पर इस प्रकार का ग़ैर इन्सानी और भयानक कार्य अंजाम दे रहें हैं जिसका कोई भी मुसलमान या इस्लाम का जानकारा समर्थन नही करेगा और इसके लिए इन्होंने मैदानों और जंगलों में अदालतें बना रखी हैं

नई टिप्पणी जोड़ें