हम ईरान का कुछ नही बिगाड़ पाएँगे : इस्राईली मंत्री
इस्राईल के क्षेत्रीय सहयोग के मंत्री ने सीरिया पर अमरीका द्वारा हमले को स्थगित किये जाने की निंदा करते हुए कहा हैः अगर अमरीका सीरिया जैसे छोटे देश के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है तो निसंदेह ही ईरान के विरुद्ध भी वह कुछ नही कर पाएगा।
टीवी शिया- ख़बर चैनल ने इस्राईली समाचार पत्र जेरूसलम पोस्ट के हवाले से कहा है कि इस्राईली कैबिनेट के एक प्रमुख मंत्री ने सीरिया पर अमरीका द्वारा हमले को स्थगित करने की निंदा की है और कहा है किः अमरीका का यह काम ईरान को बता रहा है कि ईरान को दी जाने वाली धमकियाँ बेकार और वास्तविक्ता से दूर हैं।
इस मंत्री ने कहाः कि ईरान जानता है कि उसको दी जाने वाली धमकियाँ बेकार हैं।
अगर हम सीरिया जैसे छोटे देश के विरुद्ध कुछ नहीं कर पा रहें हैं तो निसंदेह ईरान जैसे बड़े देश के विरुद्ध भी कुछ नही कर पाएँगे।
अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने सीरिया पर रूस द्वारा दिये गए प्रस्ताव के नतीजे के आने तक के लिए सैन्य कार्यवाही को स्थगित किया है। लेकिन इस्राईली अधिकारियों ने उनने एस फ़ैसले का विरोध किया है।
इस्राईल के प्रमुख शिमोन पेरेज ने सीरिया के रासायनिक हथियारों पर अंतर्राष्ट्रीय निगरानी का समर्थन किया है, इसके विरुद्ध इस्राईल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतनयाहू ने इस मामले पर कुछ बोलने में एहतियात से काम लिया है।
इस्राईल के सामरिक मामलों के मंत्री योवाल इस्तिनीतेज़ का कहना भी शालूम की तरह का ही हैं। उन्होंने कहा है कि सीरिया पर हमला ना किया जाना ईरान को ग़लत संदेश पहुँचाता है।
शालूम ने आगे कहाः इस्राईल को सीरिया के गृह युद्ध के कुछ लेना देना नही है। लेकिन कार्यवाही ना करना भी एक प्रकार का फ़ैसला है और इस फ़ैसला का हमारे क्षेत्र में बहुत प्रभाव डालने वाला है।
इस्राईल के राष्ट्रपित नेतनयाहू सीरिया पर हमला किये जाने के बहुत बड़े समर्थक हैं।
इस्राईली समाचार पत्रों ने रिपोर्ट दी है कि ख़ुद नेतनयाहू ने अमरीकी संसद के कई प्रतिनिधियों से फ़ोन पर बात की है ताकि सीरिया पर हमले के लिए उन्हें मनाया जा सके।
नई टिप्पणी जोड़ें