इस्राईल के आवास मंत्री का मस्जिदे अक़सा पर हमला

इस्राईल के आवास मंत्री क्षेत्र के रहने वाले कुछ अति कट्टरपंथ लोगों के साथ पुलिस के समर्थन में मस्जिदुल अक़सा में घुस गए।


(टीवी शिया) अलआलम चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार चश्मदीद गवाहों ने बताया है किः इस्राईल के इस मंत्री ने बुधवार के दिन ज़ोहर से पहले अलमग़ारेबा द्वार के रास्ते से मस्जिद में प्रवेश किया और इस मस्जिद के हर स्थान की छानबीन करने के बाद अलसिलसिला नामी द्वार से बाहर निकल गया।
अल अक़सा के वक़्फ़ और संस्कृतिक धरोहर फाउंडेशन ने इस बारे में एक बयान जारी करके इस इस्राईली मंत्री के इस कार्य की निंदा करते हुए कहाः इस्राईली कालोनियों के रहने वाले 100 लोग, रबी (यहूदियों के धार्मिक आलिम) और स्कूल के विद्यार्थी भी इस मंत्री के साथ थे।
इस बयान में आगे कहा गया हैः ग़ासिब इस्राईल का यह हमला पूरे प्रोग्राम के साथ और पुलिस की छत्रछाया में और हथियारों के बल पर हुआ है, लेकिन यह हमला इन ग़ासिबों को मस्जिदे अक़सा पर अधिकार करने का अधिकार नही देता है और यह मस्जिद सदैव मुसलमानों की ही रहेगी।

नई टिप्पणी जोड़ें