इस्राईल है सबसे बड़ा ख़तराः अमरीकी पत्रिका

अमरीकी पत्रिका "फॉरेन पालीसी" ने अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी "सिया" के द्वारा 1983 में एकत्र किये गए दस्तावेज़ों को प्रकाशित किया है जिसके आधार पर यह कहा गया है कि इस्राईल में "नर्व गैस" को बनाने और उसके जमा करने के लिए  गोदाम मौजूद है।


ख़बर चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार इस अमरीकी पत्रिका ने इस्राईल के रासायनिक और जैविक हधियारों के गोदाम के पर्दा उठाया है। इस पत्रिका ने रिपोर्ट दी है किः सिया के दस्तावेज़ों से पता चलता है कि इस्राईल ने 60 और 70 के दशक में सैकड़ों परमाणु हथियार बनाए हैं।
इस्राईल ने रासायनिक और जैविक हथियार भी बनाए हैं, इस पत्रिका के अनुसार रासायनिक और जैविक हथियारों को बनाने के केन्द्र दैमूना नामी क्षेत्र में हैं।
अमरीकी समाचार पत्र "न्यूयार्क टाइम्स" ने भी रासायनिक हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के समझौते को तमाम देशों स्वीकार किये जाने को आवश्यक बताते हुए कहा है कि इस्राईल को बिना समय वयर्थ किए और अमरीका द्वारा सीरिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने से पहले ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करने चाहिएं।

नई टिप्पणी जोड़ें