पीछे हटा अमरीका

 टीवी शिया बी बी सी हिन्दी से प्राप्त समाचार के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अगर सीरिया अपने रासायनिक हथियारों के जखीरे को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में सौंप दे, तो वह सीरिया के खिलाफ़ अमरीकी सैन्य कार्रवाई की योजना को स्थगित कर देंगे।


लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि सीरियाई सरकार ऐसा करेगी.
अमरीकी कांग्रेस में जारी बहस के बीच रूस ने सोमवार को सीरिया के सामने अपने रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का विकल्प रखा था.
अमरीका ने सीरिया पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है, जबकि सीरियाई सरकार इन आरोपों से इनकार कर रही है।
अमरीका के राष्ट्रपित ओबामा ने सीरीया पर हमला करने के लिए अपनी संसद का समर्थन मांगा था लेकिन सीरिया पर हमले को लेकर अमरीकी कांग्रेस के समर्थन की संभावना तुलनात्मक रूप से कम है. बताया जा रहा है कि अमरीकी संसद के निम्न सदन 'हाउस ऑफ रेप्रज़ेन्टेटिव' में 433 में से 230 से अधिक सदस्य या तो हमले के विरोध में हैं या विरोध कर सकते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें