सऊदी अरब ने 1200 से अधिक आत्मघाती हमलावरों को सीरिया भेजा

टीवी शिया अमरीका के समाचार पत्र "यू एस इ तोदी" ने ख़बर दी है कि अप्रैल के महीने में सऊदी अरब से एक हज़ार से अधिक आत्मघाती आतंकियों को सीरिया भेजा गया है। इस समाचार पत्र ने अपने कल के संकरण में लिखा कि सऊदी अरब ने केवल अप्रैल के महीने में अपने यहां सज़ा काट रहे 1300 क़ैदियों को सीरिया भेजा है।


इस समाचार पत्र ने बताया कि सऊदी अरब ने इन क़ैदियों को आतंकी ट्रेनिंग देने और उनको आत्मघाती हमलावर बनाने के बाद उन्हें सीरिया में लड़ने के लिए भेजा है।
इस समाचार पत्र से प्राप्त समाचार के अनुसार इस देश के ग्रह विभाग ने अप्रैल के महीने में इस देश 1239 क़ैदियों को यह प्रस्ताव दिया था कि अगर वह सीरिया में लड़ने के लिए जाएं तो उनकी सज़ा माफ़ कर दी जाएगी और हर महीने एक निश्चित राशि भी उनके घरवालों को दी जाएगी।
इस समाचार पत्र ने कहा है कि जिन क़ैदियों को सऊदी अरब ने सीरिया भेजा है वह अफ़्ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, मिस्र, इराक़, सोमालिया, सूडान, कुवैत और यमन के नागरिक हैं।
इस समाचार पत्र ने कहा है किः इन सारे क़ैदियों क क़त्ल, बलात्कार, स्मैग्लिग आदि के कारण मौत की सज़ा सुनाई गई थी।

नई टिप्पणी जोड़ें