सऊदी अरब के सबसे बड़े मुफ़्ती का एक लड़की के साथ विवादास्पद फ़ोटो

(शिया आनलाइन) "अबदुल अज़ीज़ बिन मोहम्मद आले शेख़ तमीमी" सऊदी अरब के प्रमुख मुफ़्ती हैं और उनका शुमार सऊदी दरबार से सबसे बड़े मुफ़्तियों में होता है।


उसका जन्म पवित्र शहर मक्के में हुआ और वह पथ भ्रष्ट सम्प्रदाय "वहाबियत" के संस्थापक "मोहम्मद बिन अबदुल वह्हाब के वंशज में से है" और उसका जन्म 30 नवम्बर 1943 को हुआ है।
इन्टरनेट पर जब तब इसके द्वारा कोई ना कोई बयान जारी होता रहता है जो विवाद और समाज में मज़ाक़ का कारण बनता रहता है।
लेकिन अब तक का सबसे बड़ा विवाद जो इसके कारण हुआ है वह इन्टरनेट और चैनलों पर प्रसारित की गई वह फ़ोटों हैं जिसमें उसको अपनी एक लड़की दोस्त के साथ दिखाया गया है।
कहा जाता है कि यह चित्र सबसे पहले "ममलेकतुल अबीद" (दासों की हुकूमत) नामी किताब में प्रकाशित हुए थे लेकिन कुछ दिन पहले कुछ सऊदी यूज़रों ने इन चित्रों के इन्टरनेट पर जारी किया और इस समय यह एक दूसरे को भेजी जा रही हैं।
सऊदी यूज़र इन चित्रों का ख़ूम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं और "आले शेख़" की करतूतों पर उसकी निंदा कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें