यूपी के मुज़फ़्फ़र नगर में साम्प्रदायिक दंगा 30 लोग मारे गये
टीवी शियाःउत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित ज़िले मुज़फ़्फ़र नगर में दो समुदायों के बीच ख़ूनी जंग जारी है और इस दंगे में प्राप्त समाचार के अनुसार अब तक 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और सकड़ों घायल हुए हैं ज़िला मुज़फ्फर नगर के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को सेना ने फ्लैग मार्च किया
अब तक इस दंगे में हिंसा के लिए 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस, कोतवाली और नई मंडी क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है तथा सेना ने प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पीएसी और आरएएफ की पांच-पांच कंपनियों के साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। सुबह भोपा पुलिस थाना क्षेत्र से दो शव और छापड़ पुलिस थाने से एक शव मिला। कावल गांव में तीन व्यक्तियों की मौत के बाद से जिले में तनाव बढ़ा हुआ है। कल झड़पों में एक टेलीविजन चैनल पत्रकार सहित नौ व्यक्ति मारे गए थे और 34 अन्य घायल हो गए थे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में मारे गए मृत टेलीविजन पत्रकार के परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और हिंसा में मारे गए अन्य व्यक्यिों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
यह दंगा एक लड़की से छेड़ छाड़ किये जाने के बाद उस समय आरम्भ हुआ जब लड़की के भाई ने छेड़छाड़ करने वाले को मार दिया जिससे क्रोधित होकर दूसरे समूदाय के लोगों ने लड़की के भाई और उसके एक साथी की हत्या कर दी
नई टिप्पणी जोड़ें