इराक़ी पार्लिमेंट मिम्बर द्वारा शियों का अपमान / शियो का सर काट देंगे।
टीवी शिया के समाचार के अनुसार इराक़ की हिज़बुल इराक़िया पार्टी के एक पार्लिमेन्ट मेम्बर अहमत अवलानी ने शिया समुदाय की तौहीन और उनका अपमान किया है।
उन्होंने करामत नामी मैदान में अलरेमादी प्रदर्शनकारियों के बीच बोलते हुए कहाः हज़रत ज़ैनब (स) के रौज़े को गिराने के बाद इराक़ के शियों का (जो कि ईरान के जासूस हैं) बिना किसी रहम के सर काट देंगे।
इस समाचार के इराक़ी टीवी चैनल इराक़़ अल क़ानून पर प्रसारित होने के साथ ही इराक़ी पार्लिमेन्ट के मिम्बर और सरकार के सदस्य कमाल साएदी ने अलवानी को पार्लिमेन्ट से निलंबित करने की मांग की है और कहा है कि शियों के विरुद्ध बार बार अपमान जनक बाते करने के कारण अलवानी पर क़ानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।
यह बताना ज़रूरी है कि इसी अलवानी ने कुछ दिन पहले बग़दाद के एक सेटेलाइट चैनल से बात करते हुए शियों का अपमान करते हुए इराक़ी शियों को ईरान का जासूस और उनको सुअर और कायर कहा था।
एक अरब देश की जासूसी संस्था ने रूस को एक गोपनीय रिपोर्ट दी थी कि जिसमें वह लोग जिन्होंने क़तर की सरकार से पैसा लिया था ताकि इराक़ में नूरी मालिकी की सरकार को गिरा सकें और इराक़ में साम्प्रदायिक दंगे करा सकें, के नाम थे। रूस के तरीबूना नामक समाचार पत्र ने इन नामों को प्रकाशित किया है। और यह अलवानी भी उन्हीं लोगों में से एक हैं।
वह लोग जिन्होंने क़तर की सरकार से पैसा लिया था वह इस प्रकार हैं
ओसामा नजीफ़ी 4 बिलियान डॉलर, शेख़ अहमद अबू रिश्ते 500 करोड़ डॉरल, शेख़ हातिम अली सुलैमान 500 करोड़ डॉलर, अयाद सामराई 500 करोड़ डॉलर, अलवानी 200 करोड़ डॉलर ....आदि।
नई टिप्पणी जोड़ें