हज़रत इमाम काज़िम (अ) का संक्षिप्त परिचय

हज़रत इमाम काज़िम (अ) का संक्षिप्त परिचय

नाम एवं उपाधि

हज़रत इमाम काज़िम (अ) का नाम "मूसा" व आपकी मुख्य उपाधियां काज़िम, बाबुल हवाइज व अब्दे सालेह हैं।

 
माता पिता

हज़रत इमाम काज़िम (अ) के पिता का नाम हज़रत इमाम सादिक़ (अ)  व आपकी माता हज़रत हमीदा ख़ातून हैं।

जन्म तिथि एवं जन्म स्थान

हज़रत इमाम काज़िम (अ) का जन्म सफ़र महीने की सातवीं (7) तारीख़ को सन् 128 हिजरी मे मक्के व मदीने के मध्य स्थित "अबवा" नामक एक गाँव मे हुआ था।

स्वर्गवास

हज़रत इमाम काज़िम (अ) को हारून रशीद ने 14 वर्षों तक अपने क़ैदख़ाने (जेल) मे बन्दी बनाकर रखा। जहाँ पर आप को बहुत आधिक यातनाएं दी गई।और अन्त मे रजब महीने की 25वीं तारीख़ को सन्183 हिजरी क़मरी मे बग़दाद नामक शहर (जो आज कर इराक़ की राजधानी है) में हारून रशीद के बन्दी गृह मे सन्दी पुत्र शाहिक नामक व्यक्ति ने हारून रशीद के आदेश पर आपके भोजन में ज़हर मिलाकर आपके संसारिक जीवन को समाप्त कर दिया। शहादत के समय आपकी आयु 55 वर्ष थी।

समाधि

हज़रत इमाम काज़िम (अ) की समाधि बग़दाद के समीप काज़मैन नामक स्थान पर है। प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु आपकी समाधि के दर्शन करने और आते हैं आप को सलाम करते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें