बग़दाद के बाक़ूबा में वहाबियों का आतंकी हमला

इराक़ की राजधानी बग़दाद के नॉर्थ ईस्ट में स्थित "बाक़ूबा" नामी शहर में तीन अलग अलग बम धमाकों में सात लोग मारे गए और 13 ज़ख़्मी हुए हैं।


टी वी शिया  (अलआलम समाचार चैनल से प्राप्त जानकारी के अनुसार) ने इराक़ी पुलिस के सूत्रों से बताया है कि बाक़ूबा के पश्चिम में "अल रहमा" नामी स्थान पर एक मस्जिद के पास होने वाले धमाके में तीन लोग मारे गए हैं और सात लोग जिसमें दो औरतें हैं घायल हुए हैं।
इसी प्रकार पुलिस ने बताया कि बाक़ूबा के उत्तर में "अबी सैदा" नामी गाँव कर तरफ़ जाने वाले एक रास्ते पर धमाका हुआ है जिसमें तीन लोग मारे गए और तीन लोग घायल हुए हैं, समाचार में बताया गया है कि यह धमाका उस समय हुआ जब एक मिनी बस उधर से गुज़र रही थी।
बाक़ूबा के उत्तर पूर्व में "अल सादा" नामी गाँव के पास पुलिस के गश्ती दल के रास्तें में एक धमाका हुआ जिसमें एक पुलिस वाला मारा गया और तीन घायल हुए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें