सबसे पहले हमला इस्राईल पर होगाः सीरिया
सीरियाई लोकसभा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर हम पर हमला किया जाता है तो हमारा सबसे पहला निशाना इस्राईल होगा।
ख़बर चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार सीरियाई लोकसभा के प्रवक्ता वलीद अलज़ाबी ने इस्काई न्यूज़ अरबी चैनल से बात करते हुए कहा, हमारी सूचनाएं बताती हैं कि अगर अमरीका ने सीरिया पर हमला किया तो सीरिया की सरकार हर उस देश की राजधानी पर हमला करेगी जो सीरिया के विरुद्ध हमले में शरीक होगा।
अलज़ाबी ने कहाः कुछ देश सीरिया में विरोधियों को हथियार और दूसरे संसाधन पहुँचाने का दरवाज़ा बने हुए हैं।
उन्होंने कहाः सीरिया के विरुद्ध जंग में सबसे अधिक रोल इस्राईल का रहा है इसलिए सीरिया की सबसी पहली प्रतिक्रिया भी इस्राईल के विरुद्ध ही होगी, इसी प्रकार जॉर्डन की राजधानी ओंमान और तुक्री की राजधानी आनकारा भी सीरियाई मीज़ाइलों के निशाने पर होगी।
नई टिप्पणी जोड़ें