पुतिन और ओबामा का मतभेद ट्वीटर तक पहुँचा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति से सीरिया पर जारी मतभोदों के कारण उनके नाम को अपने ट्वीटर एकाउंट की फ़्रेन्ड लिस्ट से डिलीट कर दिया है, इसी प्रकार अमरीका के राष्ट्रपति ने भी पुतिन का नाम अपने एकाउंट से डिलीट कर दिया है।


एमारात के समाचार पत्र "अलबयान" के लिखाः अगरचे रूस और अमरीका के राष्ट्रपतियों ने G20 की बैठक में एक दूसरे से हाथ मिलाया हैं लेकिन इन दोनों के बीच मतभेद इस हद तक बढ़ गए हैं कि दोनों ने एक दूसरे को अपने ट्वीटर एकाउंट से डिलीट कर दिया है।
अलबयान ने एक अमरीकी समाचार पत्र "डेरी राश" का हवाला देते हुए लिखाः पुतिन ने अपने एकाउंट की फ़्रेन्ड लिस्ट से ओबामा का नाम हटा दिया है और ओबामा ने भी पुतिन का नाम डिलीट कर दिया है।
इस अमरीकी समाचार पत्र के अनुसार जब ओबामा को पुतिन की हरकत का पता चला तो उनको ग़ुस्सा आ गया विशेषकर जब उनको यह पता चला कि अमरीका के उपराष्ट्रपति "जो बायडिन" अभी भी फेस बुक पर पुतिन के दोस्त हैं तो उन्होंने अपने रूसी समकक्ष को ट्वीटर पर डिलीट कर दिया।
इन दोनों का एक दूसरे से इस प्रकार इन्टरनेट पर सम्पर्क को तोड़ लेना दिखाता है कि दोनो एक दूसरे से बात तक करना पसन्द नही करते हैं। और ओबामा ने पुतिन के साथ होने वाली अपनी बैठक को भी रद्द कर दिया है।
एक रूसी समाचार पत्र ने लिखाः इन दोनों के मदभेदों को देखते हुए G20 की बैठक में राष्ट्रपतियों की कुर्सियों को रूसी वर्णमाला के बजाए इन्गलिश वर्णमाला के अनुसार रखा गया है ताकि यह दोनों एक दूसरे के पास ना बैठें।
अगर रूसी वर्णमाला के अनुसार कुर्सियां रखी जातीं तो इन दोनों की कुर्सियां एक दूसरे के पास होती।

नई टिप्पणी जोड़ें