पाकिस्तान में विश्व पर्दा दिवस मनाया गया
आज पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में मुसलमान औरतों ने विश्व पर्दा दिवस मनाया
फ़ारस न्यूज़ एजेन्सी से प्राप्त समाचार के अनुसार पाकिस्तान में हर तबक़े के लोगों की उपस्थिति में विभिन्न शहरों में विश्व पर्दा दिवस मनाया गया।
यह दिवस जमाअते इस्लामी पाकिस्तान की महिला मोर्चा की तरफ़ से मनाया गया।
इसी मोर्चे के अनुसार 1 से 10 दिसम्बर तक पूरे देश में पर्दे को रिवाज देने के लिए प्रोग्राम किया जाएगा।
इस दिन इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और दूसरे शहरों में रेली निकाल कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कुछ युरोपीय देशों में पर्दे पर रोक हटाए जाने और चैनलों पर इस इस्लामी संस्कृति के प्रचार की मांग की है।
उन्होंने इस बात की तरफ़ इशारा करते हुए कि पर्दा ना केवल क़ुरआन में बल्कि दूसरी आसमानी किताबों जैसे तौरैन और इन्जील में भी आया है, इस विषय पर यूरोप के दोहरे मापदंड की निंदा की और कहा कि पर्दा एस मुसलमान औरत का अधिकार है।
इस दिवस के मौक़े पर पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में पर्दे के महत्व को दर्शाते पोस्टर आदि लगाए गए।
विश्व पर्दा दिवस पाकिस्तान के अधिकतर शहरों में मनाया जाता है लेकिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इसका एक अलग ही रंग देखने को मिलता है और देश विदेश के बड़े बड़े चैनल इसको कवर करते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें