आस्ट्रेलियाई किर्केटर ने टी शर्ट पर बीयर का लोगों लगाने से इन्कार किया
(टी वी शिया) आस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेटर फ़ोवाद आहमद ने अपनी टीम की तरफ़ से खेलते हुए टीम की स्पान्सर बीयर कम्पनी का लोगों अपनी टी शर्ट पर लगाने से मना कर दिया है क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी प्रबंध निदेशक ने भी उनकी इस बात को स्वीकार कर लिया है।
फवाद ने पिछले हफ्ते ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 मैच से की थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने शराब कंपनी का लोगो नहीं लगाया था।
इससे पहले फ़ोवाद ने मंगलवार को आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ़ से बात चीत करते हुए कहा थाः मैने अपने जीवन में कभी भी शराब नहीं पी है, और अपनी इस्लामी आस्थाओं के कारण कभी भी एक शराब बनाने वाली कम्पनी के लोगों वाला कपड़ा नही पहनूँगा।
उन्होंने आगे कहाः इस्लाम धर्म ने हर प्रकार की नशे वाली चीज़ों को ख़रीदे और बेचने को मना किया है और मैं भी अपने धर्म की मान्यताओं का पालन करूँगा। आस्ट्रेलीयाई टीम के मैनेजर माइक मैक केना ने भी कहा हैः"सीए फवाद की भावनाओं का सम्मान करता हैं और हम उन्हें लोगो न लगाने की अनुमति देते हैं।"
इससे पहले भी हिन्दुस्तान के जम्मू कश्मीर के उभरते क्रिकेट सितारे परवेज़ रसूल ने आईपीएल 6 के दौरान अपनी टीम पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए एक शराब कंपनी का लोगो अपनी टी-शर्ट पर लगाने से मना कर दिया था।
इसी प्रकार दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी इस कंपनी का बीयर लोगो अपनी टी-शर्ट पर लगाने से मना कर चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें