बग़दाद में सीरियल ब्लास्ट 46 मारे गए और 163 से अधिक घायल

ख़बर चैनल के अनुसार इराक़ की राजधानी बग़दाद में थोड़े समय के अंतराल पर 11 बम लगाई गई गाड़ियों में विस्फ़ोट हुआ जिसमें कम से कम 46 लोग मारे गए और 163 से अधिक लोग घायल हो गए।


यह बम धमाके बग़दाद के अलतालेबिया, अलहुसैनिया, अलकोराद, अलआलाम, शर्तुर्राबेआ, अलदौरह, अलवदशीर, अलमआलिम और आलबयाअ नामी स्थानों पर हुए हैं।
इन बम धमाकों के माध्यम से इन क्षेत्रों में रहने वाले शिया मुसलमानों को निशाना बनाया गया है>
इराक़ी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बतायाः अलआलाम के एक बाज़ार में एक गाड़ी में रखा गया बम फटा है जिसमें कम से कम 8 लोग मारे गए हैं और 16 ज़ख़्मी हुए हैं।
उन्होंने कहाः बग़दाद के पूर्व में जमीला नामी स्थान पर एक गाड़ी में रखा गया बम धमाके से फट गया जिसमें चारे लोग मारे गए और ग्यारह ज़ख़्मी हुए हैं।
बग़दाद के केन्द में स्थित अलकोरादा की एक मेन सड़क पर एक गाड़ी में बम फटा जिसके 6 लोग मारे गए और 17 घायल हुए हैं।
सुरक्षा और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अलहुसैनिया की एक मेन सड़क पर दो बम लगी हुई गाड़ियों में धमाके हुए जिसमें चार लोग मारे गए और 15 लोग घायल हुए हैं।
बग़दाद के दक्षिण में स्थित ज़ाफ़रानिया क्षेत्र में एक इमामबाड़े के पास एक गाड़ी में बम धमाका हुआ जिसमें भी चार लोग मारे गए और 12 घायल हुए हैं।
बग़दाद के पश्चिम में स्थित शर्तुर्राबेआ नामी स्थान पर एक गाड़ी में धमाका हुआ जिसमें 6 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हुए हैं
बग़दाद के उत्तर में अलतालेबिया नामी स्थान पर एक गाड़ी में बम फटा जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 5 घायल हुए हैं
इराक़ की राजधानी बग़दाद के पूर्वी क्षेत्र में अलजदीद नामी स्थान पर एक बम फटा जिसमें दो लोग मारे गए और ग्यारह होग घायल हैं।
इराक़ के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि बग़दाद के दक्षिण में स्थित अलदौरा नामी क्षेत्र में एक गाड़ी में धमाका हुआ है जिसमें एक आदमी मारा गया है और चार लोग घायल हुए हैं।
इसी सूत्र ने बताया कि आठवाँ धमाका बग़दाद के पूर्वी क्षेत्र अलमआलिम के एक व्यस्त बाज़ार में हुआ जिसमें दो लोग मारे गए और कम से कम 6 लोग ज़ख़्मी है।
फ्रांस के एक समाचार चैनल ने इससे पहले एक रिपोर्ट दी धी जिसमें कहा गया था कि कुछ हथियाबंद लोगों ने बग़दाद के दक्षिण में अरब जबूर नामी स्थान पर हमला किया था जिसमें 9 लोग मारे गए हैं जिसमें से पाँच लोग एक ही परिवार के हैं ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सारे धमाके उन स्थानों पर हुए है जहाँ पर शिया मुसलमान अधिक संख्या में हैं, यानी शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर बहाबी आतंकियों ने यह वारदातें अंजाम दी है।

नई टिप्पणी जोड़ें